मेदवेदेव और अल्काराज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
डेनिल मेदवेदेव ने शुक्रवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज को हराकर यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने आर्थर ऐश स्टेडियम कोर्ट पर तीन घंटे 19 मिनट तक चले रोमांचक मैच में अल्काराज को 7-6 (7/3), 6-1, 3-6, 6-3 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही उन्होंने अल्काराज से विंबलडन सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया। अल्काराज ने विंबलडन के सेमीफाइनल में मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया था। अल्काराज यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन भी थे।
पिछले साल उन्होंने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। फाइनल में मेदवेदेव का सामना वर्ल्ड नंबर दो सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा। यह 2021 यूएस ओपन के फाइनल का रीमैच होगा। 2021 में जोकोविच ने यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव को हराया था।