गोपीनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्राचीन गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह में पानी की निकासी बाधित होने से इसका प्रतिकूल प्रभाव शिवलिंग की जलेरी पर पड़ रहा है। मंदिर की जलेरी अपने मूल स्थान से नीचे की ओर धंस रही है। साथ ही मंदिर के शीर्ष भाग में स्थापित गुंबद भी क्षतिग्रस्त हो रहा है और मंदिर का दक्षिण भाग झुक रहा है, जिससे भविष्य में मंदिर को खतरा हो सकता है। हक-हकूकधारी व स्थानीय लोगों ने गोपीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।