विस्तार
गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक चेन्नई से गोरखपुर पहुंच चुका है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दो दिन रैक के निरीक्षण के बाद बुधवार को ट्रैक पर ट्रेन का ट्रायल कराया जा सकता है। हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट का निरीक्षण महाप्रबंधक द्वारा किया जा चुका है।
सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है। जहां वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ट्रेन का रैक शनिवार दोपहर गोरखपुर पहुंच गया। गोरखपुर मुख्यालय के अफसरों ने बताया कि हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में एक के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारा जा रहा है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़ें – लखनऊ बन रहा तस्करी के सोने की सबसे बड़ी मंडी, रोजाना हो रही 15 करोड़ की खपत
ये भी पढ़ें – संघ व विहिप ने संभाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कमान, पूरे देश को राममय करने की तैयारी
मुख्यालय के अफसरों ने बताया कि ट्रेन के संचालन का नोटिफिकेशन आना बाकी है। सोमवार से ट्रेन का निरीक्षण होगा तथा इसके बाद ट्रेन का ट्रायल होने के आसार हैं। बुधवार को ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ लाई जा सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला रूट गोरखपुर लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए प्रयागराज बताया जा रहा है। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी।
गोरखपुर से यह ट्रेन दोपहर तीन बजे चलकर शाम 7.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से चलकर रात 10.50 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। प्रयागराज से सुबह 6.20 बजे चलने के बाद सुबह 9.50 बजे लखनऊ व दोपहर 2.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह संभावित शेड्यूल है।