गोरखपुर में पीएम मोदी का आगमन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर से नौ जुलाई से नियमित चलने वाली वंदे भारत में टिकटों की बुकिंग गुरुवार की सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गई। देर रात आठ बजे तक चेयर कार में 140 से अधिक टिकटों की बुकिंग हो चुकी थी। वहीं, ई-क्लास में 28 टिकटों की बुकिंग हुई। ट्रेन में आठ कोच में कुल 556 सीटें हैं। सभी टिकटों की बुकिंग लखनऊ के लिए ही हुई है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी पहला दिन है, ऐसे में बुकिंग कम है। लेकिन, धीरे-धीरे इस ट्रेन को यात्री पसंद करने लगेंगे। यह ट्रेन अयोध्या होकर जाएगी। ट्रेन में तमाम सुविधाएं हैं, जिसका आनंद यात्री उठा सकेंगे। ऑन बोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे के अलावा एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए स्लाइडिंग दरवाजे हैं, जो सेंसर युक्त है। यह 100 किलोमीटर की केवल 54.6 सेकेंड्स में पकड़ सकती है और अपनी अधिकतम रफ्तार तक केवल 145 सेकेंड्स में पहुंच सकती है। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा।
इसे भी पढ़ें: पीएम आज आएंगे गोरखपुर, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी; स्वागत की तैयारी पूरी