वनखंडी महादेव मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा शहर को शिवालय की नगरी कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। मुगलिया इमारतों से घिरे इस शहर में सनातन धर्म के मंदिरों की बड़ी श्रंखला मिलती है। शहर के चारों कोनों पर स्थित प्राचीन शिवालय जिसमें कैलाश, राजेश्वर, पृथ्वीनाथ और बल्केश्वर महादेव मंदिर विशेष स्थान रखते हैं। वहीं शहर के मध्य में बने मनः कामेश्वर मंदिर, रावली मंदिर के साथ ही वनखंडी महादेव की भी कम मान्यता नहीं है। सावन के सोमवार के साथ ही प्रत्येक सोमवार को महादेव के भक्त यहां उमड़ते ही हैं। आइये जानते हैं वनखंडी महादेव मंदिर का इतिहास, मान्यता और महत्व।