बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर विपिन कुमार का UPSC में भू-वैज्ञानिक के तौर पर चयन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के रिसर्च स्कॉलर विपिन कुमार ने काशी का नाम रौशन किया है। भूविज्ञान विभाग में रिसर्च स्कॉलर विपिन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्लीयर की है।
यह भी पढ़ें- आठवीं मुहर्रम: जुलूस में शहनाई की धुन पर आंसुओं का पेश किया नजराना, शोहदाए कर्बला का जिक्र
बीएचयू के भूविज्ञान विभाग के डीन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- भूविज्ञान विभाग में रिसर्च स्कॉलर विपिन कुमार का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भू वैज्ञानिक के तौर पर हुआ है। उन्हें भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय में सहायक भूविज्ञानी के पद पर नियुक्त किया गया है। विपिन कुमार को इस साल प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप भी मिली है।
Congratulations to Mr. Vipin Kumar, Research Scholar, Department of Geology, Institute of Science for his selection on Geo scientist through Union Public Service Commission.
He also received the PMRF this year. pic.twitter.com/Rwlvz0JxGt— Dean, Faculty of Science (@DeanScienceBHU) July 27, 2023