आईआईटी बीएचयू में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचीं। आईआईटी बीएचयू की में आयोजित मेंटल वेलनेस वीक समारोह का उद्घाटन किया। आईआईटी के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि हमेशा कुछ नया सीखने और नया करने पर ध्यान होना चाहिए। आप कुछ सीखने और नौकरी के लिए रहीं भी जाएं पर लौट कर अपने वतन जरूर आएं।
आगे कहा कि कभी भी नौकरी के लिए पढ़ाई नहीं करें। आप ऐसे बनें की लोगों को नौकरी दे सकें। खुद नई शुरुआत करें और 10 लोगों को इससे जोड़ें। आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट्स काउंसिल की ओर से आयोजित मेंटल वेलनेस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया।
प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए लेकिन तनाव नहीं
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टूडेंट्स काउंसिल की तारीफ की। कहा कि संस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं की मदद के लिए काउंसिल की ओर से किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने सरकार की ओर से मेंटल वेलनेस के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।