कथावाचक मोरारी बापू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव के धाम में राम नाम की रसधार से भक्तों के अंतर्मन अभिसिंचित होंगे। कथावाचक मोरारी बापू द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ को राम की कथा सुनाएंगे। बापू बाबा केदारनाथ के धाम से श्रीराम कथा की रसगंगा का प्रवाह लेकर सोमवार की सुबह 1008 भक्तों के साथ विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे।
द्वादश ज्योतिर्लिंग रामकथा यात्रा के लिए कैलाश भारत गौरव और चित्रकूट भारत गौरव ट्रेन से बापू के साथ 1008 श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं। विशेष रूप से तैयार की गई इन ट्रेनों के डिब्बों के बाहरी हिस्से को 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों, सनातन धर्म के प्रमुख अभयारण्यों, तिरुपति बालाजी मंदिर और बापुना गांव के दृश्यों से सजाया गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुबह 10 बजे से मोरारी बापू की कथा आरंभ होगी।
ये भी पढ़ें: काशी का दक्षिण द्वार है शूलटंकेश्वर मंदिर, भगवान शिव ने यहीं त्रिशूल से रोका था गंगा का प्रवाह
देश के हर कोने में गूंजता रहे भगवान राम का नाम
कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के व्यवसायी और मोरारी बापू के शिष्य रूपेश व्यास द्वारा किया गया है। मोरारी बापू ने कहा कि इस पवित्र यात्रा के माध्यम से हमारा लक्ष्य भारत की विविधता में एकता दिखाना और सनातन धर्म की समझ को बढ़ावा देना है। भगवान राम का नाम हमारे देश के हर कोने में गूंजता रहे और सभी के लिए शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करें।