घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर रखौना गांव स्थित फुट ओवरब्रिज के पास शनिवार रात एंबुलेंस की टक्कर से एक कांवरिया घायल हो गया। घटना के बाद साथी कांवरियों ने जमकर हंगामा किया। सभी एंबुलेंस चालक को पकड़ने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। कांवरिया अपनी जिद पर अड़े रहे। तीन घंटे तक प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। इससे हाईवे पर जाम लग गया।
मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा (कछवारोड) निवासी संदीप कन्नोजिया (40) साथी कांवरियों के साथ प्रयागराज से जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर आ रहा था। रखौना गांव के पास कांवरिया सुरक्षित लेन पर कछवा रोड से वाराणसी की तरफ जा रही एक एंबुलेंस ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। कांवरियों के प्रदर्शन की सूचना पर एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय और मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचे। एसीपी ने एंबुलेंस के पकड़े जाने वीडियो क्लिप दिखाई। कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। देर रात काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल हुआ।