ज्ञानवापी परिसर और काशी विश्वनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने काशी में एक लोटा जलाभिषेक ज्ञानवापी मुक्ति के नाम अभियान की घोषणा की है। रविवार को वर्चुअल बैठक में अभियान का डिजिटल पोस्टर महापरिषद के अध्यक्ष पं. शिवकुमार शुक्ल, महामंत्री डॉ. वागीश स्वरूप ब्रह्मचारी ने जारी किया।
अभियान से जुड़ने, बाबा श्री काशी विश्वनाथ अपने भवन में विराजमान हों की कामना से एक लोटा जल भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए देश भर के युवाओं और शिवभक्तों से अपील की गई। यह जानकारी काशी हिंदू विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र ने दी।
15 जुलाई को बीएचयू में गोष्ठी का आयोजन
उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी मुद्दा प्रमुख पहलू नाम से बौद्धिक गोष्ठियों की श्रृंखला विभिन्न विद्वानों के माध्यम से चल रही है। इसी कड़ी में आगामी 15 जुलाई को बीएचयू में एक गोष्ठी होगी। ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद वर्ष 1986 से ही लगातार ज्ञानवापी परिसर सहित इस्लामी आक्रांताओं द्वारा कलंकित किए गए सभी धर्मस्थलों की मुक्ति के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है।