वाराणसी में एनआरआई महिला के साथ उच्चकागिरी
विस्तार
वाराणसी के मैदागिन स्थित टाउनहॉल मैदान के पास शुक्रवार को यूएसए से अपने महिला मित्र के साथ आई एक एनआरआई महिला उचक्कागिरी का शिकार हो गई। घटना के बाद दोनों महिलाएं रोते हुए कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। घटना का संज्ञान लेकर कोतवाली इंस्पेक्टर थाने की क्राइम टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और सीसी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया।
सीसी फुटेज में तीन संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस ने दो घंटे के अंदर ही दो उचक्कों को धर दबोचा। कोतवाली थाने की पुलिस महिलाओं से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल किया। दोनों के पास से सारा सामान और पैसा बरामद कर लिया गया।
ये भी पढ़ें; पूर्व मंत्री विजय मिश्र सहित दो को एक-एक साल की सजा, छह साल पहले दी थी जान से मारने की धमकी
कालभैरव मंदिर आईं थीं महिलाएं
दोनों आरोपी संजय उद्धव दास और पालिनी कुमार महाराष्ट्र के थाणे जिले के कल्याण थाना के बाटली रोड निवासी हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि यूएसए की एक महिला नोएडा में रहने वाली एक अन्य महिला के साथ कार से कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने आई थी। मैदागिन के पास उनकी कार खड़ी थी।