चोलापुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
अदालत के आदेश से वाराणसी के चोलापुर थाने में गोला स्थित एक नर्सिंगहोम के डॉ. प्रवीण तिवारी और बेला की रहने वाली आशा कार्यकर्ता आशा यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पथरी का ऑपरेशन करने की जगह महिला की बच्चेदानी निकाल दी गई। शिकायत करने पर महिला और उसके पति को धमकी दी गई। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
बेला गांव के रहने वाले गोविंद मौर्य के अनुसार, उनकी पत्नी उषा के पेट में 21 अप्रैल 2020 को दर्द हुआ। इस पर उन्होंने गांव की आशा कार्यकर्ता आशा यादव से संपर्क किया। आशा यादव उनकी पत्नी को गोला स्थित डॉ. प्रवीण तिवारी के नर्सिंगहोम ले गई।
ऑपरेशन के नाम पर 70 हजार रुपये लिए
डॉ. प्रवीण ने जरूरी जांच वगैरह कराई तो सामने आया कि पथरी के कारण दर्द हो रहा है। 21 मई 2020 को उषा को ऑपरेशन के लिए नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन का डॉक्टर ने 70 हजार रुपये लिया। मार्च 2023 में उषा के पेट में फिर दर्द हुआ तो उन्हें बनियापुर स्थित नर्सिंगहोम में दिखाया गया।