शिवम शुक्ला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी स्थित एक निजी लान संचालक के पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। शोक में चट्टी और आसपास की दुकानें बंद रहीं। लालपुर चट्टी निवासी बागीश शुक्ला का मैरिज लॉन है। बुधवार सुबह उनका बेटा शिवम शुक्ला (22) मैरिज लॉन में बिजली का तार समेट रहा था।
एक जगह बिजली का तार कटा हुआ था। शिवम का हाथ कटे हुए भाग पर जा पड़ा और वह करंट की चपेट में आ गया। वह तड़पता रहा लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी। काफी देर बाद पास के एक व्यक्ति की नजर शिवम पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दिया।
आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवम दो भाइयों में छोटा था। वह इलेक्ट्रिक का दुकान चलाता था। साथ ही पिता काम में भी हाथ बंटाता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।