Varanasi: काशी में हड़ताल पर बैठे नाविक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में गुरुवार को नाविक हड़ताल पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि वाटर टैक्सी के विरोध में नाविकों ने हड़ताल की है। बता दें कि प्रशासन नमोघाट और अस्सी घाट के बीच वाटर टैक्सी का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए चार रूटों का चयन कर किराया तय कर दिया गया है। यह वाटर टैक्सी एक फेरे में 86 श्रद्धालुओं को गंगा के रास्ते गंतव्य तक पहुंचाएगी। पूरे दिन में दो वाटर टैक्सी 10 फेरे पूरे करेगी।
काशी के नाविकों ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है।
यह भी पढ़ें- Route Diversion: पीएम मोदी की सभा के चलते कल वाराणसी में रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
गुजरात के भावनगर से मंगाई गई 10 वाटर टैक्सी में दो को गंगा में संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। नगर निगम ने अस्सी से नमो घाट, हरिश्चंद्र घाट से मणिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से अस्सी घाट और नमो घाट तक चार रूट तय किए गए हैं। सावन के बाद भी इन वाटर टैक्सियों का नियमित संचालन इन रूटों पर किया जाएगा। जलमार्ग प्राधिकरण ने भावनगर से मंगाई गई 10 वाटर टैक्सी वाराणसी जिला प्रशासन को दी थी। इसमें वाटर एंबुलेंस और शव वाहिनी के रूप में जलयानों को आरक्षित किया गया है।