काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में योग एवं नेचुरोपैथी के अस्पताल के साथ ही स्नातक और परास्नातक के पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे। शुक्रवार को अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद के 40वें राष्ट्रीय सम्मेलन में सहमति बनी। विद्यापीठ जल्द ही आयुष मंत्रालय के सहयोग से प्रोजेक्ट तैयार कर राजभवन को भेजेगा।
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद की महासचिव डां. शिखा सान्याल ने कहा कि अस्पताल में मरीज रोगी के रूप में जाता है, लेकिन वापस डॉक्टर के रूप में आता है। भारत में बहुत से लोग महंगे चिकित्सकीय सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं, ऐसे में प्राकृतिक चिकित्सा उन्हें सहायता प्रदान कर सकती है।
परिषद के अध्यक्ष प्रो. शंकर कुमार सान्याल ने कहा कि हमे रोजगार खोजना नहीं उपलब्ध कराने वाला बनना है। अच्छे केंद्रों की स्थापना के साथ ही योग्य चिकित्सक भी पैदा करना होगा ताकि समाज लाभ ले सके। कुलपति प्रो. एके त्यागी ने कहा कि सम्मेलन से कुछ सार्थक बातें निकली जो प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी।
ये भी पढ़ें: बाबा बर्फानी के भक्तों को मिलेगा बनारसी पान, कचौड़ी और ठंडई, चंदनवाड़ी में होगा भंडारा