महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक, स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए संकायवार काउंसिलिंग कराने की तैयारी है। बुधवार को प्रवेश परीक्षा खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इसी सप्ताह पाठ्यक्रमवार आंसर-की जारी करेगा। अगस्त के पहले सप्ताह से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
सत्र 2023-24 में स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक और डिप्लोमा में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। 15 से शुरू प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को खत्म हुई। अब अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। एक ओर प्रवेश परीक्षा के परिणाम से पहले आंसर-की जारी की जाएगी। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगेगा। दाखिले का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। जल्द ही आधिकारिक सूची जारी की जाएगी।
कुलपति प्रो. एके त्यागी ने कहा कि सभी के सहयोग से प्रवेश परीक्षा सकुशल खत्म हो गई है। अब परिणाम पर काम चल रहा है। आंसर-की और आपत्तियों के निस्तारण के बाद जल्द ही परिणाम जारी किए जाएंगे। साथ ही संकायवार काउंसिलिंग कराई जाएगी।