महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने सोमवार को स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए समयसारिणी जारी कर दी है। नई शिक्षा नीति के तहत सभी परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होंगी। 11 सितंबर तक दूसरी पाली में होने वाली परीक्षाओं का टाइमटेबल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि बीबीए, बीए, बीकॉम और बीएससी के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू हो रही हैं। पहले दिन बीबीए का ऑर्गेनाइजेशनल बिहैवियर, बीकॉम का बिजनेस मैनेजमेंट और बीएससी में बॉटनी का पेपर होगा। 11 अगस्त को बीए हिंदी की परीक्षा होगी।
हर परीक्षा के दौरान एक से दो दिन का अंतराल रखा गया है। अंतिम दिन 11 सितंबर को बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए के को-करिकुलर विषय के तहत फर्स्ट एड एंड हेल्थ की परीक्षा होगी। प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।