काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक सितंबर शुरू होने वाले काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का लोगो, वेबसाइट और क्यूआर कोड रविवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में जारी किया गया। गांवों और शहर की गलियों के कलाकारों में छिपी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के लिए काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव एक से 24 सितंबर तक न्याय पंचायत से जिला स्तर पर आयोजित होगा।
ग्रामीण स्तर पर एक से पांच सितंबर तक और सात से 12 सितंबर तक न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता होगी। इसी तरह एक से 10 सितंबर के बीच ब्लॉक स्तर, शहरीय स्तर, जोनल स्तर, 17 से 23 सितंबर तक जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। 10 से 18 वर्ष, 19 से 40 वर्ष और इससे ऊपर 60 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार इसमें हिस्सा लेंगे। अब तक 46 हजार प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
इनमें 100 दिव्यांग भी हैं। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में स्कूल के बच्चे ही नहीं, बल्कि हर वर्ग के कलाकार हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरान मेयर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि मौजूद रहे।