पैकेज के आधार पर बुक होंगे टिकट
काशी, अयोध्या, प्रयागराज, नैमिषारण्य, चित्रकूट, लखनऊ, कुशीनगर, मथुरा और आगरा का पैकेज अलग-अलग होगा। जिस पर्यटक को जहां जाना होगा, वह पैकेज के आधार पर हेलिकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे।
रोजगार और पर्यटन सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
आईआईए के राष्ट्रीय पर्यटन समिति के चेयरमैन राहुल मेहता और वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार हेलिपोर्ट बनने से काशी में पर्यटन उद्योग और रफ्तार पकड़ेगा। होटल, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट, गाइड, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, नाविक, क्रूज, बनारसी खानपान, हस्तशिल्प उत्पाद, बनारसी साड़ी आदि का व्यवसाय और बढ़ेगा। इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा।
हेलिपोर्ट के लिए एक-दो जगह जमीन चिह्नित की गई है। अभी उस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। हमारी कोशिश है कि हेलिपोर्ट ऐसी जगह बनाया जाए जो रेल, सड़क और जलमार्ग से सीधे जुड़ा हो। – आरके रावत, उप निदेशक, पर्यटन विभाग