पार्किंग की सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसे देखते हुए खाली जमीन पर पार्किंग खोलने की सरकार अनुमति देगी। प्रयोग के तौर पर सामनेघाट स्थित मारुति नगर में एक निजी पार्किंग की शुरुआत की गई है। इससे अनुपयोगी स्थान को उपयोगी बनाकर यातायात की समस्या को सुलझाने के साथ कमाई करने का मौका मिलेगा।
नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया कि सरकार की योजना है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन पर नगर निगम के नियमों के अनुसार अनुमति लेकर पार्किंग की सुविधा दे सकता है। नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत क्षेत्रों में लोगों के पास ऐसी खाली जमीनें होती हैं, जिसका उपयोग वे नहीं करते हैं।
यदि उस जमीन के मालिक चाहें तो पार्किंग खोल सकते हैं। सामनेघाट मारुति नगर के पार्किंग संचालक ने बताया कि ये अच्छी योजना है। मुझे खुशी है कि शहर की यातायात को सुचारु बनाए रखने में मैं भी योगदान दे पा रहा हूँ। आय बढ़ने के साथ ही हम लोगों को रोजगार भी दे पा रहे हैं।