गंगा में मिले शव
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने आया युवक गुरुवार को मीर घाट के सामने गंगा में नहाने के दौरान डूब गया। पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। युवक की शिनाख्त बिहार के सिवान निवासी 22 वर्षीय आशीष कुमार सिंह के रूप में हुई है।
आशीष के पड़ोसी गुड्डू ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ काशी में गंगा स्नान और दर्शन-पूजन के लिए दोस्तों के साथ आया था। मीर घाट पर नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से आशीष की मौत हो गई। अविवाहित आशीष के मां-बाप की साल भर पहले ही मौत हो गई है। घर में उसकी एक छोटी बहन है।
लापता नाविक का गंगा में मिला शव
पांडेय घाट स्थित घर से गंगा किनारे जाने की बात कहकर निकले नाविक का पता नहीं लगा। बृहस्पतिवार की सुबह काफी खोजबीन के बाद नाविक का शव पांडेय घाट पर गंगा से बरामद हुआ। सूचना पाकर दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुन्ना लाल शराब पीता था। आशंका है कि नाव से असंतुलित होकर वह गंगा में गिर कर डूब गया होगा।
ये भी पढ़ें: एक माह से लापता साध्वी का शव आश्रम के बंद कमरे में मिला, हत्या या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस