गंगा आरती में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपनी बेटी का मुंडन कराने के लिए बनारस पहुंचे। बेटी का मुंडन कराने के बाद दोनों ने गंगा के घाट से सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं। गुरमीत-देबिना ने वाराणसी में अपनी छोटी बेटी दिविशा का मुंडन कराया।
इसके बाद शाम को दोनों दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी शामिल हुए। दोनों ने मां गंगा का विधि-विधान से पूजन किया और गंगा आरती भी देखी। इस दौरान अपने चहेते कलाकारों की एक झलक पाकर फैन्स की भी खुशी का ठीकाना नहीं रहा। लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
ये भी पढ़ें: गुरमीत-देबिना ने काशी में कराया बिटिया का मुंडन, तस्वीरों में दिखे माटी से जुड़े संस्कार
चार साल में बदल गया बनारस
गुरमीत चौधरी ने कहा की 2019 में बनारस आया था। तब और आज में काफी बदलाव हुआ है। पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को काफी समस्याएं होती थी। अब तो एकदम आराम है। देबिना बनर्जी ने भी कहा की काशी अब बहुत बदल गई है। यहां आकर बहुत अच्छा लगा।