नदी में उतराया मिला शव
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
वाराणसी के बाबतपुर गांव के पास गोमती नदी में शनिवार को एक युवक का शव मिला। चोलापुर थाने की पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव निवासी मिट्ठू लाल सैनी के पुत्र अरविंद कुमार सैनी (27) के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर आए परिजनों ने अरविंद की हत्या का आरोप लगाया है।
चोलापुर थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बीते 19 जुलाई की रात 10 बजे अरविंद के मोबाइल पर फोन आया था। फोन आने के बाद अरविंद घर से निकला और वापस नहीं लौटा। अरविंद के अपहरण की तहरीर सरायख्वाजा थाने में दी गई। पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर ली।
ये भी पढ़ें; सात साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में तेजी से इंसाफ, 22 दिन में दोषी को 20 वर्ष जेल की सजा
बताया कि अरविंद ने एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों में अनबन के बाद वह अलग रहने लगे। उधर, चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि सरायख्वाजा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।