विवाहिता को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के लोहराड़ीह गांव में सोमवार दोपहर पूजा-पाठ करने के विवाद में विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की। वहीं, मायके से पहुंचे परिजनों की ससुराल वालों से नोकझोंक भी हुई। भदोही के औराई थाना क्षेत्र के सहसेपुर गांव निवासी स्नेहा शुक्ला की शादी 10 वर्ष पूर्व सेवापुर क्षेत्र के लोहराडीह गांव निवासी राहुल शुक्ला से हुई थी।
दोनों से दो बच्चे तनिश और रौनक हैं। दोपहर बाद स्नेहा का चचेरी सास से पूजा पाठ करने को लेकर कुछ कहासुनी हुई। इससे नाराज होकर स्नेहा अपने कमरे में चली गई। देर तक स्नेहा बाहर नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से झांका तो विवाहिता फंदे पर लटकी थी। परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
आननफानन उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी गोमती जोन सरवन टी फोर्स और फॉरेंसिक टीम संग पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कपसेठी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।