मकान में आग की सूचना पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के जंगमबाड़ी क्षेत्र स्थित एक मकान के भूतल में बृहस्पतिवार को ठंडाई का सामान तैयार करने के दौरान गैस चूल्हे की आंच कम करते समय अचानक आग लग गई। पड़ोसियों और पुलिस के सहयोग से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण धनंजय केसरी झुलस गए और मंडलीय अस्पताल में उनका उपचार कराया गया।
दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर के पीछे नरमा देवी का चार मंजिला मकान है। नरमा देवी के बेटों संजय केसरी, विजय केसरी और धनंजय केसरी की गोदौलिया पर ठंडाई की दुकान है। धनंजय केसरी ने बताया कि भूतल स्थित एक कमरे में गैस चूल्हा जला कर दुकान का सामान तैयार किया जा रहा था।
चूल्हे की आंच कम करने के दौरान अचानक आग लग गई। आशंका है कि गैस की रिसाव की वजह से आग लगी थी। आनन-फानन परिवार के सभी सदस्य भाग कर घर से बाहर निकले और आग पर काबू पाया गया। धनंजय ने बताया कि आग लगने से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।