वाराणसी में जनसभा से पहले लाभार्थियों से संवाद करते पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की देर रात टिफिन बैठक में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन बूथों पर कम वोट मिले थे, वहां कार्यकर्ता व पार्षद जरूर जाएं। केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां बताकर जनता से समर्थन मांगना है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
टिफिन बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी अपना टिफिन साथ लेकर आए थे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री ने बरेका गेस्ट हाउस में भाजपा महानगर इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता व पार्षदों के साथ टिफिन बैठक की।
प्रधानमंत्री ने बूथ मजबूत करने के साथ ही कहा कि पार्षद शनिवार और रविवार को पदयात्रा करें। अपने क्षेत्र के लोगों से मिलें। खासकर उन बूथों पर जाएं, जहां पर कम वोट मिले हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को यूपी जीतने का मंत्र दिया।
ये भी पढ़ें: नाम नहीं लिया, पर खूब चले शब्दबाण, बनारस में पूरी फॉर्म में दिखे पीएम मोदी, जनसभा में भरी हुंकार