काशी विश्वनाथ धाम स्थित एक मंदिर में परिवार के साथ नवजोत सिंह सिद्धू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस की धार्मिक यात्रा पर आए कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। उन्होंने सपरिवार बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और आशीर्वाद लिया। सिद्धू को अपने बीच देखकर प्रशंसक भी खुद को रोक न सके।
उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली। सिद्धू ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। इससे पहले बुधवार को सिद्धू ने संकटमोचन मंदिर और दुर्गाकुंड स्थित माता के दरबार में हाजिरी लगाई थी।
काशी से जो लेकर जाऊंगा वो इंद्रियों से होगा परे
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बीते मंगलवार को परिवार संग काशी दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि काशी से जो लेकर जाऊंगा वो इंद्रियों से परे होगा। देर शाम उन्होंने बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा मंदिर में सपरिवार दर्शन पूजन किया था।
साथ ही ट्वीट कर लिखा कि काशी में भगवान शिव और आदिशक्ति माता पार्वती का शास्वत निवास है। यहां आकर धन्य हो गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। ये इच्छा उनकी पत्नी की थी। वह बाबा विश्वनाथ और मां विशालाक्षी का आशीर्वाद लेना चाहती थीं। इसलिए वे पत्नी और बेटी के साथ यहां आए हैं।