केले का पेड़
– फोटो : Pixabay
विस्तार
पूर्वांचल में पैदा होने वाले केले के साथ ही उसके फूल और पत्तियों का स्वाद दुबई के शेख चखेंगे। सोमवार को गाजीपुर से फल और सब्जियों के साथ पत्ते और फूल संयुक्त अरब अमीरात निर्यात किया गया। अभी तक दक्षिण भारत से केला का निर्यात किया जाता था, लेकिन अब पूर्वांचल के किसान भी विदेशी बाजार में पहचान बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ghosi Bypoll Election 2023 Live: घोसी उपचुनाव के लिए 455 बूथों पर शुरू हुआ मतदान, खिलेगा कमल या चलेगी साइकिल?
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव ने वर्चुअली उत्पाद को रवाना किया। एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक डाॅ. सीबी ने बताया कि पहली बार गाजीपुर से केला फल, फूल और पत्ते निर्यात हो रहा है। इसी तरह अमड़ा, करौंदा, भिंडी और परवल का भी निर्यात किया जा चुका है। अगस्त 2022 में 81 मीट्रिक टन सब्ज्जी व फल भेजा गया था। कोरोना काल में पहली बार ब्रिटेन हरी मिर्च भेजी गई थी।