ओडिशा के खलासी की निर्मम हत्या के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ओडिशा निवासी ट्रक खलासी की हत्या पैसे और मोबाइल के लालच में नरोत्तमपुर निवासी मोनू कुमार ने की थी। खलासी का मोबाइल उसने अपने छोटे भाई दीपक कुमार को दे दिया था। यह खुलासा बुधवार को मोनू और दीपक को गिरफ्तार करने के बाद लंका थाने की पुलिस ने किया। आरोपियों के पास से खलासी का मोबाइल और उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त ईंट बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन ने 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के पास खेत में बीते 15 अगस्त की सुबह ओडिशा निवासी कैलाशचंद्र मुदुली का शव मिला था। कैलाशचंद्र के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या की गई थी। वह ट्रक चालक के साथ बनारस से आटा ले जाने के लिए आया था।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि शव मिलने के बाद लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय के नेतृत्व में रमना चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह और दरोगा प्रणव पांडेय की टीम ने पड़ताल शुरू की। सीसी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से मोनू और दीपक को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया। दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।