Varanasi: फ्लैट पर दूसरी बीबी के साथ था पति, तभी आ धमकी पहली पत्नी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में रविवार सुबह आठ बजे एक विवाहिता ने अपने पति की पिटाई कर दी। आरोप है कि पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। फिलहाल भीड़ जुटने पर किसी तरह पत्नी के चंगुल से छूटकर पति वहां से फरार हो गया। बाद में लोगों ने महिला को भी वहां से समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। यह भी बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व पत्नी द्वारा अपने पति सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
यह भी पढ़ें- Jaunpur Crime: दो दिनों से लापता किशोर का नहर में मिला शव, पिता ने कहा- ‘मारकर फेंक दिया था’, जांच जारी
जानकारी अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती की शादी दो साल पहले बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा था।
लेकिन बाद में विवाहिता को पता चला कि उसका पति पड़ोस के गांव में रहने वाली दूसरी लड़की से प्यार करता है। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। इसके अलावा ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और देवर द्वारा विवाहिता के साथ अश्लील हरकत किया जाने लगा। विरोध करने पर लोगों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसी मामले में विवाहिता द्वारा शिवपुर थाने में पति के साथ ही सास, ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद पुलिस द्वारा पति और ससुरालियों की खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच विवाहिता को किसी से सूचना मिली कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ तरना में स्थित एक अपार्टमेंट में किराए का कमरा लेकर रहता है।
रविवार सुबह आठ बजे विवाहिता अपार्टमेंट में पहुंची। अपार्टमेंट में कमरा नंबर 402 खुलवाने पर कमरे के अंदर से उसका पति बाहर निकला। पति को देखकर वह आग बबूला हो गई और उसे पीटने लगी। युवती द्वारा युवक की पिटाई होता देख अपार्टमेंट में मौजूद अन्य लोग भी अपने कमरे से बाहर निकले। लोग कुछ समझ पाते इसी बीच अपनी पत्नी को धक्का देते हुए उसका पति वहां से भाग निकला। विवाहिता द्वारा आरोप लगाया गया कि उसकी प्रेमिका भी कमरे में थी जिसे लोगों ने भगा दिया। वहीं इस बारे में सुरक्षा गार्ड बसंत विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि रविवार को प्रेमिका अपार्टमेंट में नहीं थी। फिलहाल पत्नी द्वारा अपार्टमेंट में हंगामा किए जाने और पति के फरार हो जाने के मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है।