सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा गांव में शनिवार की रात एक महिला की बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया, जिसे रविवार की सुबह भट्ठा मालिक ने छुड़ाया। चोलापुर थाना प्रभारी मिथलेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्दी में एक ईंट भट्ठा है, जिस पर बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पति-पत्नी मजदूर के रूप में आए हैं।
रात में दोनों नशे में धुत हो गए और मुर्दहा के राजभर बस्ती में प्रभु राजभर के घर के पास पहुंच गई। इस बीच लोगों को लगा कि यह बच्चा चोर है तो उसकी पिटाई कर दी। जांच पड़ताल के बाद महिला को छोड़ दिया गया।