बकरी की सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के भूसौला गांव में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसी की बकरी चुरा ली और उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया। बकरी की पहचान छिपाने के लिए उसके बाद काट दिए और बदन को अलग-अलग रंगों से पेंट कर दिया। हालांकि उसकी ये चालाकी धरी की धरी रह गई।
बकरी को जरा सा मौका मिला तो वह दौड़कर अपने मालिक के पास चली गई। पहले तो लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब बकरी पालक की बेटी की नजर जब बकरी पर पड़ी तो उसने उसे उसके नाम से पुकरा। अपना नाम सुन कर बकरी सीधा मालिक की बेटी के पास आ गई। बेटी ने उसे गले लगा लिया और रोने लगी। उसके पिता ने उसे चुप कराया।
मामले का खुलासा होने पर दोनों पक्षों में खूब पंचायत हुई। लंबी कहासुनी के बाद जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को नजदीकी चौकी पर बुलाया। बकरी का मालिक तो चौकी पहुंचा लेकिन उसकी पड़ोसी महिला भेद खुल जाने पर भाग खड़ी हुई। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।