करपात्री धाम में आयोजित कार्यक्रम में बिबेक देबरॉय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएम ईएसी) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश की आर्थिक स्थिति में व्यापक परिवर्तन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति के रूप में उभरा है। पीएम मोदी के दूरदर्शी निर्णयों के कारण हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। ये बातें उन्होंने केदारघाट स्थित श्री करपात्री धाम में युवा चेतना के द्वारा विश्वगुरु भारत विषयक व्याख्यान को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्य अतिथि बिबेक देबरॉय ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के नेतृत्व में आगे बढ़ने को आतुर है। 2026-27 तक देश की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। 2047 तक देश काफी बदल जाएगा। कार्यक्रम में स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती ने कहा की भारत पूरी दुनिया का गुरु है।
स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की युवा पीढ़ी को भारत माता के वैभव को बढ़ाने हेतु आगे आना होगा। कहा की हमारी संस्कृति ही हमें महान बनाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की प्रभु राम से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सबने दुनिया के सामने त्याग का परिचय दिया है। आज अमेरिका और चीन भारत के नेतृत्व में चलने को तैयार है।