बीएचयू अस्पताल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शनिवार को बीएचयू अस्पताल के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में कार्डियोलॉजी विभाग के खाली बेडों पर मरीज भर्ती न किए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) के निदेशक प्रो एसके सिंह से जवाब मांगा। इस पर निदेशक ने कहा कि इन बेडों पर दूसरे विभाग के मरीजों को भर्ती किया जाता है। कार्डियोलॉजी में बेड बढ़ाने के लिए जल्द ही पत्र लिखा जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने शनिवार को बीएचयू अस्पताल का निरीक्षण किया और आईएमएस की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इमरजेंसी में मरीज व उनके तीमारदारों से बात भी की। ओपीडी में गए। वार्डों में भर्ती मरीजों का हाल जाना। अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड रखने, मरीजों के परिजनों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।
इसी बीच कार्डियोलॉजी में इलाज में हीलाहवाली का मामला सामने आया। स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने पूछा कि कार्डियोलॉजी में किस तरह की दिक्कत आ रही है। बेड खाली क्यों पड़े हैं? हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अपना बचाव किया और कहा कि बेड खाली नहीं रहते हैं। बेडों पर दूसरे विभाग के मरीज भर्ती किए जाते हैं।