प्रेस वार्ता करते कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था पर कांग्रेसियों ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में सामानों की खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच सेवानिवृत्त जज से कराने की मांग की है।
बुधवार को प्रेसवार्ता में महानगर अध्यक्ष ने छह पेज वाला आरोप पत्र भी दिखाया। बिंदुवार 13 मामलों का जिक्र करते हुए कई तरह के आरोप लगाए हैं। बताया कि ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल प्रशासन की ओर से 103.82 लाख का टेंडर एक ही परिवार के सदस्यों को अलग-अलग फर्म बनाकर दिया गया। सामानों की खरीदारी भी तीन गुना अधिक रेट पर की गई।
ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी बोले- सारे आरोप निराधार
इस मामले की सेवानिवृत्त जज से जांच कराई जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, उमेश द्विवेदी, वकील अंसारी, विनीत चौबे, मो. उजैर, कृष्णा, मोहित आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: दर्द से कराहती रही बीएचयू की छात्रा, न स्ट्रेचर मिला न बेड, इमरजेंसी का गजब नजारा