कुलपति आवास के सामने धरना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में राजा राममोहन राय छात्रावास के छात्रों ने अव्यवस्था का आरोप लगाकर गुरुवार को धरना शुरू कर दिया। कुलपति आवास के बाहर छात्रों का कहना था कि वार्डेन उनकी बातों को नहीं सुनते हैं। समय से भोजन नहीं मिल पा रहा है। साफ पानी भी नहीं मिल रहा है।
छात्रों ने वार्डेन को हटाने की मांग। कहा कि चार महीने पहले भी विरोध दर्ज कराया था, तब आश्वासन मिला था लेकिन मांगों पर विचार नहीं किया गया। पहले 500 की संख्या पर दो मेस चलते थे। हमने एक और मेस की मांग की थी, लेकिन बढ़ाने की बजाय एक मेस को बंद कर दिया गया। वार्डेन का रवैया भी ठीक नहीं है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
काशी विद्यापीठ: मशाल जुलूस के दौरान पुलिस और छात्रों में नोकझोंक
मणिपुर हिंसा के खिलाफ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मशाल जुलूस निकाल रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुलिस और प्राॅक्टोरियल बोर्ड की नोकझोंक हो गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं से मशाल छीन ली। इसके बाद भी कार्यकर्ता मार्च निकालने पर अड़े रहे।