काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बीएचयू समेत चार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीएचडी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदक बीएचयू के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एनटीए देशभर के 97 केंद्रों पर परीक्षा कराएगी।
बीएचयू में पहली बार एनटीए की ओर से पीएचडी में दाखिले होंगे। एजेंसी ने आवेदन की अंतिम तारीख 8 सितंबर रखी है। प्रवेश परीक्षा की फीस आठ सितंबर रात 11.50 बजे तक जमा की जा सकती है। इससे पहले बीएचयू में नेट या फिर आरईटी के तहत पीएचडी में दाखिले होते थे। इस बार से नियमों में बदलाव किया गया है।
प्रवेश परीक्षा और एडमिट कार्ड की तारीख अभी तय नहीं
पीएचडी में प्रवेश परीक्षा दो शिफ्ट में होगी और प्रश्नपत्र तीन घंटे का होगा। प्रवेश परीक्षा और एडमिट कार्ड की तारीख अभी जारी नहीं हुई है। एनटीए की वेबसाइट https://phd-entrance.samarth.ac.in/ पर फाॅर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी मिलेगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस 1200 रुपये होगी।