FIR
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भाजपा नेता हंसराज यादव ने बुधवार को अब्दुल सलार के खिलाफ गालीगलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा के पिछड़ा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष हंसराज यादव ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह वह राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज के सामने खड़े होकर कुछ लोगों से बात कर रहे थे। उसी दौरान अब्दुल सलार वहां आया और गालीगलौज करने लगा। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। रामनगर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।