ट्रेन में जांच करती आरपीएफ की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मदुरै में ट्रेन में आग की घटना के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने पार्सल की निगरानी बढ़ा दी है। यह देखा जा रहा है कि पार्सल में कोई ज्वलनशील पदार्थ या कोई विस्फोटक सामग्री तो नहीं है। पार्सल कार्यालयों, लीज होल्डरों के माध्यम से बुक किए गए पार्सलों की रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ व जीआरपी ने जांच की। ज्वलनशील पदार्थ और विस्फोटक सामग्री दोनों की बुकिंग पर रोक है।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की आरपीएफ, टिकट जांच दल और जीआरपी ने रविवार को बनारस स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ. अभिषेक के अनुसार ट्रेनों में एलपीजी या केरोसिन स्टोव समेत अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच की गई, जिसमें कोई विस्फोटक व ज्वलनशील सामग्री नहीं पाई गई।
विद्युत उपकरणों की भी हो रही जांच
ट्रेनों और निजी पार्टियों द्वारा बुक किए गए एफटीआर कोच में अनधिकृृत रूप से गैस सिलिंडर, पटाखें व ज्वलनशील सामग्री की ढुलाई करने की अनुमति नहीं है। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इस संरक्षा अभियान के दौरान स्टेशन व ट्रेनों पर विद्युत जंक्शन बोर्ड व स्विच बोर्ड की जांच हो रही है।