सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित एक घर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार की सुबह छापा मारा। एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी बीएचयू की दो छात्राओं से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जिस मकान में पूछताछ चल रही है उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है।
यह भी पढ़ें- Teachers Day: किस शिक्षक ने दिया यूपी को चीफ सेक्रेटरी, ये हैं धर्म-कर्म के दो योद्धा तैयार करने वाले गुरू
सूत्रों का कहना है कि एनआईए द्वारा आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at eight locations in Prayagraj, Varanasi, Chandauli, Azamgarh and Deoria districts of Uttar Pradesh in connection with a CPI (Maoist) case.
— ANI (@ANI) September 5, 2023