बरथौली गांव में ओमप्रकाश राजभर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के बरथौली गांव में मारपीट में जान गंवाने वाले प्रधान पति मंगरू राजभर के घर बुधवार की सुबह सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पहुंचे। उन्होंने मंगरू राजभर की पत्नी मुन्नी देवी और परिजनों को ढांढस बंधाया। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।
इस प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाऊंगा। ताकि, अराजकतत्वों पर प्रभावी कार्रवाई हो सके। साथ ही उन्होंने चोलापुर थानाध्यक्ष पर नाराजगी जताई कि आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। इस पर चोलापुर थानाध्यक्ष ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। इसके साथ ही बरथौली निवासी नरेश यादव को चोलापुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
चोलापुर थाना क्षेत्र के बरथौली गांव में दो पक्षों के बीच बीते 15 अगस्त को मारपीट हुई थी। मारपीट में घायल प्रधान पति मंगरू राजभर की उपचार के दौरान 21 अगस्त को मौत हो गई थी। परिजनों और ग्रामीणों ने ताड़ी-बरथौली मार्ग के साथ ही घर के समीप जाम लगाया तो उच्चाधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद 8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चोलापुर थाने में दर्ज किया गया। एहतियातन गांव में पीएसी के जवान और क्यूआरटी तैनात की गई है।