काशी विश्वनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीराम मंदिर आंदोलन में मरने वालों की मोक्ष की कामना से श्री काशी विश्वनाथ का रुद्राभिषेक होगा। अयोध्या में बलिदान हुए ज्ञात-अज्ञात लोगों की आत्मा को मोक्ष मिले और इसके साथ राष्ट्र की एकता के संकल्प के साथ देश भर में 250 महामंडलेश्वर काशीपुराधिपति का रुद्राभिषेक करेंगे। इस दौरान सनातन सापेक्ष सरकार की अगले आम चुनावों में वापसी की भी कामना की जाएगी।
शुक्रवार को अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद शर्मा ने ये जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए संस्कृति संसद का आयोजन किया जा रहा है। सनातन उन्मूलन की चुनौती देने वालों को यह संसद समुचित उत्तर देगी।
संस्कृति संसद एक बेहतर मंच होगा
देश के 400 जिलों से 127 संप्रदायों के साधु-सतों की चार दिनों तक काशी में जुटान होगी। संस्कृति संसद के माध्यम से पूरे विश्व को सनातन रक्षा का संदेश दिया जाएगा। गोविंद शर्मा ने बताया कि पद्म पुरस्कारों से सम्मानित 14 विद्वान और काशी के विशिष्टजनों को आयोजन समिति का संरक्षक बनाया गया है।