मलबे की चपेट में आने से घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के अंसाराबाद स्थित एक लॉन की चौथी मंजिल की करीब 15 फीट लंबी दीवार शनिवार की रात टूट कर नीचे गिर गई। मलबे के नीचे दबने से डेढ़ वर्ष के बच्चे सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन सभी को मलबे के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए पास में स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।
डेढ़ वर्ष के जीशान की हालत गंभीर होने के कारण उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लॉन एक भाजपा नेता का बताया गया है। इलाकाई के लोगों ने बताया कि पिछले चार दिनों से रात में लॉन की चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था।
अंसाराबाद इलाके में स्थित एक लॉन के पीछे कूड़ा बिनने वाले झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। रात 9 बजे के करीब लॉन की चौथी मंजिल पर दीवार की जोड़ाई का काम चल रहा था। उसी दौरान करीब 15 फीट लंबी दीवार भहरा कर नीचे गिर गई। मलबे के नीचे दब कर राबिया, उसकी बेटी तनूजा, बेटा जिशान डेढ़, दीसू और मदीना गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लॉन मालिक और उसके कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक की जहमत नहीं उठाई।