वाराणसी में नाविकों की हड़ताल से ठप रहा नौका संचालन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में नाविक समाज ने गंगा में वाटर टैक्सी संचालन के विरोध में गुरुवार को नौका संचालन बंद कर दशाश्वमेध घाट पर धरना दिया। जानकारी पर पहुंचे एसीपी अवधेश पांडेय ने दो दिन में निगम प्रशासन के साथ बैठक कर समाधान ढूंढने का आश्वासन दिया तो नाविकों ने धरना खत्म किया। वहीं, वाटर टैक्सी संचालन के विरोध में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नौका संचालन ठप रहा।
प्रमोद मांझी ने कहा कि वाटर टैक्सी का संचालन कर नाविकों की आत्मनिर्भरता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप लगाया कि नाविकों से न तो बातचीत की, न समस्या जानी और वाटर टैक्सी चलाने की तैयारी की जा रही है। नाविक समाज आंदोलन करेगा।
ये भी पढ़ें: ‘मैं वचन देती हूं कि पति को धोखा नहीं दूंगी’…सोशल मीडिया पर घूम रहा शादी का शपथ पत्र
राकेश निषाद ने कहा कि वाटर टैक्सी का संचालन होने पर नाविक समाज के लोग बेरोजगार हो जाएंगे। धरने में राकेश निषाद, पृथ्वीनाथ, शंभु, प्रदीप, मनीष आदि मौजूद रहे। वहीं, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि नाविकों की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और बैठक कराकर इसका निदान किया जाएगा।