सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वाराणसी के हिरामनपुर गांव में शुक्रवार की रात एक राजगीर शराब के नशे में प्रधानमंत्री आवास की किश्त जारी करने के लिए पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।
सारनाथ क्षेत्र के हिरामनपुर गांव निवासी राजगीर सुभाष प्रजापति की बेटी शिखा ने बताया कि उसके पिता के नाम से आवास स्वीकृत है। पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये मिल गए तो हमने पुराना मकान गिरा दिया। आगे की किस्त जारी करने के लिए फोटो द्वारा प्रमाणित करने वाले 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।
इससे दुखी होकर पिता शराब पीकर मोबाइल टावर पर चढ़ गए। उनका कहना है कि सरकार मुफ्त में आवास दे रही है तो हम किसी को पैसा क्यों दें? हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और दमकलकर्मियों ने सुभाष को टावर से नीचे उतार लिया।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री विजय मिश्र सहित दो को एक-एक साल की सजा, छह साल पहले दी थी जान से मारने की धमकी
Drunken man