(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शहर के अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लीनिक के लाइसेंस फीस में देरी पर लगने वाले सरचार्ज पर 40 फीसदी छूट के साथ डॉक्टरों को बड़ी राहत दी गई है। नगर निगम प्रशासन के मुताबिक अब 50 की जगह 10 फीसदी ही सरचार्ज देना पड़ेगा। इस पर मेयर अशोक कुमार तिवारी की भी मुहर लग गई है। साथ ही दस फीसदी सरचार्ज जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त कर दी है।
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Hearing: ज्ञानवापी स्थित आराजी पर भगवान का मालिकाना हक संबंधित मामले पर सुनवाई आज, ये है मामला
आईएमए के अध्यक्ष डॉ राहुल चंद्रा की अगुवाई में डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त शिपू गिरि से मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताईं। डॉक्टरों ने कहा कि सरचार्ज से डॉक्टर परेशान हैं। इससे राहत दी जानी चाहिए। यह शुल्क ज्यादा है। इसे खत्म करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसका संज्ञान लेकर ही मेयर व नगर आयुक्त ने सरचार्ज में छूट का आदेश जारी कर दिया। इस फैसले पर डॉक्टरों ने खुशी जताई और मेयर का अभिनंदन भी किया। प्रतिनिधि मंडल में डाॅ. एनपी सिंह, डाॅ. कार्तिकेय सिंह, डाॅ. अनिल ओहरी, डाॅ. पीएस पांडेय, डाॅ. वीपी सिंह, डाॅ. जेपी सिंह आदि शामिल रहे।