Our Social Networks

Varanasi: सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें! कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल, ये है पूरा मामला

Varanasi: सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें! कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल, ये है पूरा मामला

[ad_1]

Samajwadi party mla  Om Prakash Singh Problems will increase Charge sheet filed in varanasi court

सपा नेता ओमप्रकाश सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


वाराणसी के सिगरा थाने की पुलिस ने गाजीपुर के जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ दो साल पहले दर्ज मुकदमे में आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया है। मुकदमे के विवेचक के अनुसार, गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ आपराधिक बल के उपयोग, शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और आपराधिक धमकी का अपराध साबित है। इसलिए आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर मुकदमे की विवेचना समाप्त की जा रही है।

लंका थाना क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी निवासी व्यवसायी अंबरीश सिंह की तहरीर के आधार पर सिगरा थाने में 30 जून 2021 को ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। दर्ज मुकदमे के अनुसार, अंबरीश सिंह 17 जून 2021 को महमूरगंज क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त राजेंद्र गोयनका से मिलने उनके घर गए थे।

ये भी पढ़ें: पत्नी को वीडियो कॉल कर फंदे पर लटक गया पति, साली की शादी को लेकर हुआ था विवाद

दर्ज मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया

वहां ओम प्रकाश सिंह पहले से ही मौजूद थे। अंबरीश को देखते ही ओम प्रकाश सिंह आग बबूला हो गए और गालीगलौज करते हुए हाथ चला दिया। ओम प्रकाश ने धमकी और वर्ष 2019 के दौरान लंका थाने में दर्ज मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया। साथ ही कहा कि हमारे लोगों के नाम से दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *