बड़ागांव थाने में लूटकांड का खुलासा करते अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के लोहता क्षेत्र के मीना बाजार निवासी साड़ी कारखाना संचालक व व्यवसायी जलालुद्दीन से बीते शुक्रवार रात हुई 40 हजार की लूट का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो चालक समेत दो आरोपियों का चालान कर दिया गया। उनके कब्जे से लूट के 25 हजार रुपये के साथ ही मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पासबुक आदि बरामद हुआ।
अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन टी सरवनन ने बताया की 25 अगस्त को लोहता थाना क्षेत्र निवासी जलालुद्दीन साड़ी की गद्दी से वापस लौट रहा था। इंग्लिशियालाइन स्थित ऑटो स्टैंड के पास खड़े ऑटो चालक शमशाद खान व अतहर अली ने उसे लोहता ले जाने के नाम पर ऑटो में बैठा लिया। रास्ते में मारपीट कर बेहोश कर दिया।
उसके पास रखे 40 हजार रुपये नगद और 10 हजार रुपये के दुपट्टा आदि छीन लिए। बेहोशी की हालत में बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ के पास फेंक दिया। शनिवार सुबह जलालुद्दीन अचेत हाल में मिला। होश में आने पर उसने आपबीती सुनाई। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसी कैमरों की फुटेज की जांच की गई।