घायल कांस्टेबल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था
विस्तार
वाराणसी के सिटी रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस से गिरकर घायल कांस्टेबल वंशराम पटेल (50) की शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में मौत हो गई। बलिया में कांस्टेबल के पद पर तैनात वंशराज पटेल गुरुवार को ट्रेन से गिरकर घायल हो गए थे। जीआरपी ने घायल सिपाही को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था।
चिकित्सकों के अनुसार शरीर से अधिक खून बहने के कारण सिपाही ने दम तोड़ दिया। इधर, मौत की सूचना मिलते ही चोलापुर के नवापुरा निवासी वंशराज के परिजन पहुंचे और शव देखते ही बेसुध हो गए। जीआरपी के अनुसार वंशराज पटेल तामिला कराने के लिए बलिया से आए थे। सिटी स्टेशन पर अपनी बाइक खड़ी कर बलिया गए थे।
लिच्छवी एक्सप्रेस से वापस आते समय सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन से गिर गए। यात्रियों की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने वंशराज पटेल की तलाशी ली तो उनके जेब से उत्तर प्रदेश पुलिस का आईकार्ड मिला। जिसके बाद जीआरपी में उनके परिजनों को सूचित करने के साथ ही इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। मृत सिपाही को एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं।