हापुड़ में पुलिस लाठीचार्ज का वाराणसी में विरोध
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में बुधवार को वकील हड़ताल पर उतर आए हैं। मामला हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का है जिसके विरोध में जिले के अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। वकील दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का मांग पर अड़े हैं। घटना को लेकर कई जिलों के वकीलों में रोष है। वकीलों ने आज कार्य बहिष्कार किया है।
हड़ताल में प्रमुख रूप से यूपी बार कौंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रभु नरायन पाण्डेय महामंत्री शशिकांत दूबे बनारस बार महामंत्री प्रदीप रॉय, मंगलेश दूबे, मुरलीधर सिंह, ब्रजेश मिश्र, शिवपुजन गौतम, संजय दाढ़ी,प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय,राजा आनंद ज्योति सिंह, दिनेक्श दीक्षित समेत काफ़ी संख्या में वकील शामिल हैं।